बस और बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बहेड़ी । मंगलवार की सुबह बस और बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बरेली नैनीताल फोरलेन मार्ग स्थित गांव मुड़िया मुकर्रमपुर के समीप हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी के बाद उसे पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बिजौरिया गौंटिया निवासी मिढईलाल 55 वर्ष गांव के ही रहने वाले मुन्ना लाल के साथ मंगलवार की सुबह सात बजे मोटरसाइकिल से उत्तराखंड रूद्रपुर सत्संग में शामिल होने घर से चला था। वह जैसे ही फोरलेन मार्ग स्थित गांव मुड़िया मुकर्रमपुर के समीप पहुंचा कि तभी विपरीत दिशा से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में सामने से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद सड़क पर गिरे मिढईलाल की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई जबकि उनका साथी मुन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से बरेली ले जाया गया जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।बाइक में टक्कर मारने के बाद बस चालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को मिली तो उनके घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस को कब्जे लेकर थाने लाकर खड़ा करा दिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space