पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बहेड़ी। रविवार को स्थानीय थाना पुलिस कस्बे के लोधीपुर चौराहे के निकट अज्ञात व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद अल्टो कार से क्षेत्र के गांव परोही मोड़ पर खड़े होकर स्मैक बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्हें दो व्यक्ति कार के साथ खड़े मिले। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों का मौके पर ही तलाशी ली तो उनके पास से करीब 32 ग्राम स्मैक को बरामद किया। पुलिस दोनों व्यक्तियों को मय कार के थाने लें आईं जहां पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धमेंद्र पुत्र बालक राम निवासी मोहल्ला केशवपुरम कस्बा बहेड़ी तो दूसरे ने अपना नाम शानू पुत्र रईश निवासी मोहल्ला शेखूपुर कस्बा बहेड़ी बताया। पुलिस ने कार को सीज कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के एक्ट मुकदमा कायम कर दोनों को जेल भेज दिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space