शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों ने मां स्कंदमाता के नाम के लगाए जयकारे, किया गुणगान

|
अमृत समाचार बहेड़ी, शहर के विभिन्न मंदिरों में गुरुवार को मां स्कंदमाता की विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं घर-घर में भी मां के भक्तों ने उनकी आराधना की। नवरात्र में मां के भक्त उनकी भक्ति में दिन-रात मग्न दिखाई दे रहे हैं।
गुरुवार को पंचम नवरात्र पर मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। नगर स्थित प्रसिद्ध चौरासी घंटा दुर्गा मंदिर, रामलीला दुर्गा मंदिर, भोले बाबा की मढ़ी, फैक्ट्री मंदिर, पंजाबी कॉलोनी मंदिर, तहसील आदि मंदिरों में मां दुर्गा के स्वरूप के अनुसार ही उनका श्रृंगार किया गया और उनकी विशेष आराधना की गई। वहीं अलसुबह से ही श्रद्धालुओं ने भी मां के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंचना प्रारंभ कर दिया। मंदिर में मां के दर्शन के लिए हर आयु वर्ग के भक्त पहुंचे। भक्तों ने मां को लाल
चुनरी, श्रृंगार का सामान, नारियल, फल, पुष्प, मिष्ठान आदि पूजन सामग्री अर्पित की। साथ ही मां से अपने घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति बनाए रखने की कामना की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि शारदीय नवरात्र पर मंदिर में मां के स्वरूप के अनुसार ही उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। इसके अलावा मंदिर में प्रतिदिन दोपहर बाद चार बजे से भजन-कीर्तन कर माता का गुणगान भी किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
