बहेड़ी – तहसीलदार और पालिकाध्यक्ष ने मेला परिसर में लगे ध्वजा को उतारकर किया मेला श्रीरामलीला समापन की घोषणा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तहसीलदार और पालिकाध्यक्ष ने मेला परिसर में लगे ध्वजा को उतारकर किया मेला श्रीरामलीला का समापन
बहेड़ी। कस्बे के मेला श्रीरामलीला परिसर में 25 दिन पूर्व से चल रहे 165 वें वर्ष पूराने श्रीरामलीला मंचन का गुरुवार को मेला परिसर में लगे ध्वजा को तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा और पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल द्वारा उतार कर विधिवत समापन किया गया। समापन से पूर्व तहसीलदार पालिकाध्यक्ष, बरेली व बांसी मठ के महंत कालू गिरी, बाबा ब्रजेश गिरी,सेठ अतुल गर्ग, विवेक गर्ग के द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता,अनुज लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न तथा श्रीराम भक्त हनुमान स्वरूपों का तिलक व आरती उतारकर उनका
आशीर्वाद लिया। इस दौरान बरेली के अबरार बैन्ड के कलाकारों ने धार्मिक धुनें बजाकर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया जिसे सभी ने सराहा। मेला कमेटी की ओर से अबरार बैन्ड के कलाकारों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा मेला
श्रीरामलीला में आये दुकानदार झूला,सर्कस, हलवा पराठा, दंगल, भूत बंगला, आदि व्यापारियों का कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। हाल ही में तबादला होकर बहेड़ी आए कोतवाल प्रवीण कुमार सोलंकी और कस्बा चौकी प्रभारी
अशोक कुमार, बरेली अलखनाथ मंदिर के महंत कालू गिरी, पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल, तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा का मेला कमेटी के सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के अन्त में पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने मेला श्रीरामलीला के इतिहास को बताया। उन्होंने कहा कि श्रीरामलीला महोत्सव से लोगों में भाईचारे की भावना जगती है और लोग प्रभू श्रीराम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेते हैं। मेला श्रीरामलीला के
समापन के मौके पर मुख्य रूप से सेठ अतुल गर्ग, डाक्टर दिग्विजय सिंह, डाक्टर शिव कुमार शर्मा, ठाकुर राजकमल सिंह, रनवीर प्रजापति, भाजपा नेता राहुल गुप्ता, डाक्टर
सुमन, प्रमोद अग्रवाल, विवेक गर्ग, विनोद दुवे, मास्टर केहरी सिंह, अवधेश रस्तोगी, प्रिंसिपल नरेश शर्मा, सीताराम दुवे, हरीश शर्मा, रणधीर सिंह एडवोकेट, मेला बाबू राजीव कुमार सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
