नगर पालिका प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों को नाले तक रहने की दी हिदायत
बहेड़ी । कस्बे में फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया एवं कई अतिक्रमण धारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगद समन शुल्क वसूल किया एवं कई कब्जा धारियों का सामान भी जब्त कर लिया अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा रहा।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कस्बे की कोतवाली से लेकर ट्रक यूनियन तक दोनों साइड लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था। जिसे पालिका अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन को साथ लेकर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

इस दौरान नगरपालिका की टीम को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा। विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा और पालिका की टीम ने कई अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उनसे शमन शुल्क वसूल किया और नाले के अन्दर तक रहने की हिदायत दी।कई कब्जा धारियों के टीम ने सामान जब्त कर लिए। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें
|
Advertising Space