बहेड़ी – नगरपालिका में बोर्ड बैठक,कई करोड़ के प्रस्ताव पास

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता – आर,के,सक्सेना
नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव पास
बहेड़ी। नगर पालिका बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए 29 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। बैठक के दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
गुरूवार को नगर पालिका बोर्ड के दौरान सबसे पहले आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिसको सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसके बाद नए वित्त वर्ष के लिए 29 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें प्रत्येक वार्ड में सड़क नाले नालियों व डिप मरम्मत, ईटीपी कालोनी में विद्युत व्यवस्था, नाले-नालियों की तली-झाड़ सफाई कराने, गर्मी में नलकूपों को किराये के जनरेटर को लगाकर जलापूर्ति व्यवस्था, 125 केवीए का नया जनरेटर कयदारी आदि कार्यों को कराये जाने की सर्वसहमति बनी। बैठक के अंत में पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने सभी पालिका के अधिकारी व सभासद गणों का आभार व्यक्त किया। बैठक में अधिशासी अधिकारी, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह,जेई विपिन कुमार,जेई निर्माण जितेन्द्र सिंह गंगवार , सेनेटरी इंस्पेक्टर अहमद हसन, बड़े बाबू पारितोष जोशी , सभासद श्रीमती शशि मिश्रा, लाल सिंह, ओमप्रकाश गंगवार, जलीस अहमद आजाद ,सलीम अहमद, परमेन्द्र गंगवार,रजिया नूरी, मोहम्मद फिरोज, तरूण कालरा, रमेश कुमार सिंह, नसीम अहमद, खेमा देवी, जुलेखा नाज, शबनम,तब्स्सुम्,सुगरा,नजमा, मो० ताहिर पप्पू,वाजिद हुसैन, रूखसाना,मो० रफी,मो० जाकिर, शबीना बी सहित अन्य पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
