राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आरोग्य शिविर का किया गया आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आरोग्य शिविर किया गया आयोजन, जांच के बाद दवाएं की गई वितरण
बहेड़ी। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा एवम घुमंतु विभाग की ओर से नगर में आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने कुल 311 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया। 24 मरीजों की ई जी सी तथा 61 मरीजों की ब्लड शुगर का निशुल्क परीक्षण किया गया। निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। नगर के मौहल्ला शेखूपुर के भमसेन पूजा स्थल पर लगे शिविर का आयोजन आरोग्य भगवान की प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें जनरल फिजिशियन, मूत्र रोग विशेषज्ञ,हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श देकर दवाइयां लिखीं जिन्हे मरीजों ने शिविर में ही औषधि वितरण टेबल से प्राप्त किया। शिविर में विभिन्न जांचों की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर में जनरल फिजिशियन एवं नगर सेवा प्रमुख डॉक्टर प्रमोद शर्मा, डाक्टर प्रेम मोहन झा गुर्दा रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सक उपस्थित रहे। यहां जिला संघ चालक आलोक गर्ग,जिला सेवा प्रमुख अशोक गंगवार, जिला घुमंतु प्रमुख टीकाराम गंगवार, जिला सेवा विभाग कोषाध्यक्ष सेठ अतुल गर्ग,नगर संघ चालक सुरेंद्र सिंह राजू, अनुज, राजीव गंगवार,राहुल गंगवार, सेवा प्रमुख चिंतामणि राठौर,गोविंद हलदर, निशान, सीताराम दुवे, ठाकुर महावीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
खबर – 2,
पुलिस को मिली कामयाबी,अफीम की तस्करी करने वाले को पकडा
बहेड़ी। क्षेत्र के आम डंडा पुलिस बेरियर के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।उसके पास से 600 ग्राम अफीम बरामद की गई है। कस्बा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ आम डंडा बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति उधर से गुजरा पुलिस को उसपर शक होने पर रोककर जब उसकी तलाशी ली,तो उसके पास से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस उसे थाने ले आई जहां उसने पूछताछ में अपना नाम जावेद निवासी मोहल्ला शेखूपुर निकट ताज मस्जिद बताया। उसने बताया कि वह काफी समय से अफीम बेचने का धंधा कर रहा था। पिछले साल पुलभट्टा पुलिस ने उसे इसी मामले में पकड़ा था। इसको लेकर वह छह महीने तक उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में रहा था। कुछ दिन पहले ही जेल से आया था। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
