बहेड़ी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन:लोक सभा चुनाव को लेकर सपा ने कराया कार्यक्रम, प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव आप सभी कार्यकर्ता लड़ रहे हैं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
समाजवादी पार्टी की ओर से बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
बहेड़ी। कस्बे के फोरलेन रोड स्थित एक मैरिज हॉल में सपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। पूर्व मंत्री व प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। सत्तासीन दल से मतदाता ऊब चुके हैं। वह परिवर्तन चाहते हैं। कार्यकर्ता मतदाताओं का मन टटोलकर तैयारी में जुटे रहे। सपा कार्यकाल में कराए गए कार्यों को जन मानस तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। सरकार इसे नियंत्रित करने में असफल रही है। किसान परेशान हैं उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। क्षेत्रीय सपा विधायक अताउरहमान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा यूपी में बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि आप सब ने पिछले विधानसभा में जी-तोड़ मेहनत करके एक हाथ मजबूत किया था अब लोकसभा चुनाव में दूसरा हाथ भी मजबूत करें तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। सम्मेलन को पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अंजुम रशीद, वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा नेता आरिफ एडवोकेट, नासिर रजा खां, चौधरी अनीत पाल सिंह, इकबाल सिंह चीमा, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, हाजी वफाउर्रहमान,नसीमुउर्रहमान,ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने बूथ के इलाके में रहनें
वाले मतदाताओं से संवाद स्थापित करते हुए पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आज से ही जुट जाएं, सपा की नीतियों का प्रचार और प्रसार करें। आप लोग अपने आप को प्रत्याशी मानकर आदरणीय अखिलेश यादव जी को मजबूत करने का काम करें, हम लोग आंकड़ों में भी मज़बूत हैं और ज़मीनी स्तर
पर भी अपने मजबूत कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा से इस लड़ाई में ऊपर हैं। इस दौरान बैकटहाल सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से खचाखच भरा था। सम्मेलन के बाद प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ नगर के यूनियन रोड स्थित चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
