उज्जैन से जल लेकर लौटे कांवड़ियों का नगर आगमन पर भाजपा ने अजय जायसवाल बाबी ने किया स्वागत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
उज्जैन से जल लेकर लौटे कांवड़ियों का भाजपा नेता अजय जायसवाल बाबी ने किया स्वागत
बहेड़ी। सावन के पवित्र माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को उज्जैन से जल लेकर लौटे कांवड़ियों के जत्थे का नगर आगमन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पालिकाध्यक्ष पति अजय जायसवाल बाबी ने उनका स्वागत किया,इस दौरान भाजपा नेता अजय जायसवाल बाबी ने जत्थे में शामिल कांवड़ियों को जलपान के साथ मुंह मीठा कराया। यहां बता दें कि उज्जैन से जल लेकर लौटे कांवड़ियों के जत्थे में शामिल सदस्य नगर भ्रमण के बाद मोहल्ला कानून गोयान स्थित चौरासी घन्टा दुर्गा मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उज्जैन से लौटे कांवड़ियों का स्वागत करने वालों में सभासद ओमप्रकाश गंगवार, महंत सोनी रस्तोगी,लाल सिंह,हीरा लाल तोमर,अरूण गंगवार,पूर्व सभासद जितेन्द्र सक्सेना,सुशील रस्तोगी,चन्नु रस्तोगी,गौरव जायसवाल,सोनी जायसवाल सहित तमाम अन्य लोग शामिल थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space