बहेड़ी – डीएम के आदेश पर गांव भोजपुर जोगीठेर के ग्राम प्रधान के अधिकार सीज
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम प्रधान ने ग्राम निधि का पैसा किया हजम, ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकार हुए सीज
बहेड़ी। ग्राम निधि के रुपयों को हजम करने वाले क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान के डीएम के आदेश पर अधिकार सीज कर दिए गए।
मालूम हो कि बहेड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायत भोजपुर जोगीठेर के ग्राम प्रधान के प्रशासनिक अधिकार डीएम ने सीज कर दिए। ग्राम प्रधान पर गंभीर वित्तीय अनियमितताएं बरतने, शासकीय धन का गबन करने, शासनादेशों में प्रदत्त नियमों की अनदेखी करने, स्वेच्छा से कार्य कराने, कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करके गुणवत्ताविहीने कार्य कराने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए। ग्राम जोगीठेर के ही निवासी महेंद्र पाल सिंह, ममता गंगवार, कुलवीर सिंह, श्याम लाल, रूपेश कुमार, हरस्वरूप, नीतू, ज्ञान प्रकाश, कुंवरपाल ने बीते वर्ष बरेली जाकर जिला अधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शपथ पत्र देकर शिकायत की थी। इन लोगों ने अनियमितता करने, मनमानी ‘करके बैठकें करने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। इस मामले में ग्राम प्रधान मेवाराम व संबंधित सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद गठित टीम के प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। जांच में पाया गया कि ग्राम, प्रधान ने आरोपों से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। अभिलेख उपलब्ध न कराने पर माना गया कि इस प्रकरण के साक्ष्यों को छिपाया गया है। जांच में माना गया कि ग्राम प्रधान और संबंधित सचिव ग्राम पंचायत भोजपुर जोगीठेर की ओर से ग्राम पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता न बरतने, नियम विरुद्ध ढंग से शासकीय धन का गबन करने और अपने दायित्वों का निर्वहन सही नहीं किया गया। शिकायतों को लेकर डीएम के आदेश पर ग्राम प्रधान मेवाराम की वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज कर दिया गया। बरेली डीएम ने आगे की जांच के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को जांच अधिकारी बनाया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space