बहेड़ी – हरिद्वार जल लेने गए कांवड़ियों को सांसद प्रतिनिधि नवल किशोर ने तिलक लगाकर किया रवाना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आर,के,सक्सेना
गांव मिती डांडी से डाक कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से जल लेने हुआ रवाना
बहेड़ी । शिव कांवड़ियों का एक जत्था तहसील क्षेत्र के गांव मिती डांडी से हरिद्वार के लिए जल लेने को रवाना हुआ। करीब 35 कांवड़ियों के दल को सांसद प्रतिनिधि नवल किशोर मौर्या ने तिलक लगाकर व पटका पहनाकर गांव से रवाना किया। हरिद्वार जल लेने गए कांवड़ियों के जत्थे में शामिल सदस्यों ने गांव की परिक्रमा करते हुए रवाना हुए इस दौरान उनके घरों की महिलाओं व बड़े बुजुर्गो ने तिलक लगाकर उन्हें विदा किया। कांवड़ियों के जत्थे में आगे चल रहे डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते झूमते हुए बहेड़ी नगर पहुंचे यहां से सभी कांवड़िए हरिद्वार को रवाना हो गए। सांसद प्रतिनिधि नवल किशोर मौर्या ने बताया कि यह डाक कांवड़ यात्रा 11 अगस्त को जल लेकर लौटेगी और उसी दिन शिव भक्त गांव के ही शिव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे । डाक कांवड़ में महंत जितेंद्र सिंह, कपूरी महंत यशपाल चंद्रा,भोले नीरज मौर्या,भोले सागर चंद्रा,भोले सर्वेश चंद्रा
भोले सुरज चंद्रा,भोले जितेंद्र चंद्रा,भोले शिवम शर्मा सहित तमाम अन्य लोग शामिल थे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space