काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्ष गांठ पर आओ हम सब मिलकर महान क्रांतिकारियों को नमन करें, रश्मि जायसवाल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया याद, पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने उनके परिवार के लोगों को किया सम्मानित
बहेड़ी। वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथा से परिचित कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से पहुंची नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के लोगों व अलग-अलग स्कूलों से पहुंचे छात्र – छात्राओं को अपने सम्बोधन में बताया गया कि वर्तमान और भावी पीढी को काकोरी ट्रेन एक्शन और स्वतंत्रता सेनानियो की शौर्यगाथा से परिचित कराने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्ष गांठ पर आज 09 अगस्त 2024 को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी नामक स्थान पर सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर को चेन पुलिंग कर रोका गया और रामप्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खान और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी सरकार से लड़ने के लिए उसके खजाने की लूट की। ऐसे महान क्रांतिकारियों को वर्ष भर याद करने के लिए हम यह शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सुधीर शर्मा,मोहित सिंह,रोशन लाल,राजीव शर्मा,सुभाष चन्द्र, पललब चौधरी, कुनाल कश्यप आदि परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव के अलावा तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारी और शिक्षक मौजूद रहे।
उधर इसी कार्यक्रम के तहत गांव सीकरी में वनविभाग व अन्य लोगों द्वारा पौधारोपण कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space