बहेड़ी – प्राचीन बेड़ा के तत्वावधान में डाक कांवड़ियों का जत्था कछला जल लेने को हुआ रवाना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
प्राचीन बेड़ा के तत्वावधान में डाक कांवड़ियों का जत्था कछला जल लेने रवाना,
बहेड़ी।(11अगस्त) पंडित मास्टर नरेश शर्मा के अनुसार जो सावन के पवित्र माह में भोलेनाथ का भक्त पूरी भक्ति भाव के साथ गंगा घाट से कांवड़ लाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करता है तो भोलेनाथ उससे प्रश्न रहते हैं और उसके हर काम पूर्ण होते हैं। इसी के तहत नगर के मोहल्ला कानून गोयान स्थित चौरासी घन्टा दुर्गा मंदिर से रविवार को प्राचीन बेड़ा डाक कांवड़ यात्रा क़रीब 30 सदस्यों का जत्था महंत अंशु गुप्ता और कपूरी महंत सफल गुप्ता की अगुवाई में छठी बार बदायूं कछला घाट से जल लेने को रवाना हुए। जत्थे के सभी सदस्य सोमवार 12 अगस्त को लौटने के उपरान्त चौरासी घन्टा मंदिर पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। जत्थे को पंडित मास्टर नरेश शर्मा ने तिलक लगाकर उन्हें रवाना किया। इस दौरान सफल गुप्ता, प्रकाश गंगवार, हरी ओम गुप्ता, सुन्दर रस्तोगी, मुन्ना गुप्ता,पुनीत गंगवार,हनी गेरा, ललित शुक्ला, मनोज पाल,अमन गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, रूपकिशोर गंगवार,चन्नू रस्तोगी, विष्णु गुप्ता, आदि शामिल हुए। आगे डीजे पर बज रहे भजनों पर शिव भक्त नाचते झूमते रवाना हुए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space