बहेड़ी – मामू मियां की दरगाह पर उर्स के दूसरे दिन मुरीदों द्वारा चादरपोशी की गई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
मामू मियां की दरगाह पर उर्स के दौरान चादरपोशी के साथ हुई इबादत
बहेगी। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दरगाह हजरत हामिद मियां उर्फ़ मामू मियां के
25 वां तीन दिवसीय उर्स का आगाज रविवार को कुरानख्वानी के बाद शुरू हो गया। उर्स के दूसरे दिन 12 अगस्त को क्षेत्र और बाहर से आए हजारों जायरीन, मुरीद और अकीदमंदों ने दरबार में हाजिरी लगाकर हर अमन-चैन की दुआं की। दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर कुलशरीफ के बाद दरगाह के सज्जादानशीन हाजी सलीम अहमद उर्फ नवाब मियां व वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ एडवोकेट,सभासद मोहम्मद जाकिर, ताहिर पप्पू के अलावा अन्य मुरीदों द्वारा दरगाह पर चादरपोशी की गई। रात 9 बजे तकरीर का प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सज्जादानशीन हाजी सलीम अहमद उर्फ नवाब मियां ने बताया कि दरगाह से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है। उन्होंने समाजसेवियों एवं आमजन से दरगाह शरीफ पर आने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर आखिरी कुलशरीफ होगा जिसके बाद न्याज वितरण की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space