बहेड़ी -सीएचसी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का पालिकाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बहेड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि की हैसियत से पहुंची नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने फीता काटकर उसका शुभारंभ किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने मानसिक व दिव्यांग प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बेहद जरूरी है। ऐसे रोगियों के साथ लोगों को हमेशा ही अच्छा व्यवहार करना चाहिए। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने आए काफी मरीजों को देखा। 138 लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित परामर्श और दवाएं दी गई। 23 मानसिक रोगियों को आवश्यक उपचार दिया गया और प्रमाण पत्र दिए गए। शिविर में बरेली से आये मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष ने कहा कि किशोरावस्था के प्रारंभिक वर्ष जीवन का एक ऐसा समय आता है, जब कई परिवर्तन होते हैं और कुछ मामलों में यह भावनाएं मानसिक बीमारी का कारण बन सकती है। यह 14 साल की उम्र से शुरू होता है, लेकिन ज्यादातर मामलों का पता नहीं चल पाता।
किशोरों व नौजवानों में मानसिक बीमारी का एक प्रमुख कारण अवसाद (डिप्रेशन) है। इसके साथ ही उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण, बचाव, नियंत्रण, रोकथाम आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी अमित कुमार, डाक्टर वन्दना, डाक्टर आफताब सहित अन्य अधिकारी,आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space