बहेड़ी – न0प0 ईओ, सभासदगणों के साथ मिलकर पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने नगरपालिका में किया झंडा रोहण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
शान से फहराया गया 78 वें स्वतंत्रता दिवस का तिरंगा, पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल के साथ सभी ने तिरंगे को दी सलामी
बहेड़ी । आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर बहेड़ी नगर व ग्रामीण क्षेत्र पूरे उत्साह और उल्लास में दिखा,देशभक्ति के तरानों के बीच जगह-जगह झंडारोहण का आयोजन किया गया,इस दौरान हर तरफ सिर्फ राष्ट्रभक्ति का भाव ही नजर आया। स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल व अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभासद गणों के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी देने के साथ ही शहीदों को भी श्रद्धांजलित अर्पित की।
ध्वाजारोहण के दौरान बड़ी संख्या में नगर के स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी भारतीयों के लिए एक बहुत ही खास दिन है, क्योंकि,15 अगस्त सन् 1947 के दिन वर्षों की गुलामी के बाद ब्रिटिश शासन से हमारे देश भारत को आजादी मिली थी। पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे.अंग्रेजों के अत्याचारों और अमानवीय व्यवहारों से सारे भारतवासी त्रस्त हो गए थे,जिसकी वजह से भारतीयों के मन में ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह की ज्वाला भड़की और देश के सभी नागरिकों ने एकजुट होकर देश की आजादी के लिए क्रांति छेड़ दी और इस क्रांति की बागडोर संभाली नेता जी सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद ने, जिन्होंने पूरे देश में इस क्रांति की आग फैलाई और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल,गांधीजी,नेहरूजी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग अपना कर आजादी की इस लड़ाई को आगे बढ़ाया. उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन किए,लाठियां खाईं, यहां तक कि कई बार जेल गए और आखिरकार अंग्रेजों को हमारा देश छोड़कर जाने पर उन्होंने मजबूर कर ही दिया और हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हो गया।
आज हम अपने देश में स्वतंत्र रूप से अपनी हर इच्छा पूरी कर सकते है,यहां तक कि हमें किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने का भी हमारे संविधान ने हमें अधिकार दिया है। लेकिन हमारे देश में आज से 75 साल पहले ऐसा नहीं था। हमें समझना चाहिए कि आखिर इस स्वतंत्रता का हमारे लिए क्या महत्व है। हमे हर पल कुछ ऐसा करना चाहिए कि हमारे वीर शहीदों की दी गई ये कुर्बानिया जाया न हो। इस मौके पर नगरपालिका परिसर स्थित पार्क में पानी के फब्बारे को भी चालू किया गया जो कि कई वर्षों से बनने के बाद से बंद पड़ा था।
कार्यक्रम में आये लोगों ने फब्बारे तथा अन्य सजावटी जगहों पर सेल्फी ली।
इस दौरान भाजपा नेता व पालिकाध्यक्ष पति अजय जायसवाल बाबी, सेनेटरी इंस्पेक्टर अहमद हसन,जेई जितेन्द्र गंगवार, जेई विपिन कुमार,पारितोष जोशी,सभासद ओमप्रकाश गंगवार, तरूण कालरा,मुहम्मद ज़ाकिर,इरफान अंसारी,रफी मंसूरी,मुहम्मद फ़िरोज़,अशरफ अब्बासी, रिज़वान मंसूरी,हसन जाफरी, नसीम अहमद, इरफान अहमद,यूनिस अनमता,सलीम अहमद चंदा,ताहिर पप्पू,
मास्टर नरेश शर्मा, सूर्य प्रकाश गंगवार, डाक्टर सुमन श्रीवास्तव, सुशील कुमार कश्यप, सोनी जायसवाल, गौरव जायसवाल, ठाकुर संदीप सिंह,सहित नगरपालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
