बहेड़ी – झमाझम बारिश के बीच निकाली गई गौरी पुत्र गणेश की विसर्जन शोभायात्रा, उत्साह में श्रद्धालु रहे सराबोर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पत्रकार -आर,के,सक्सेना की रिपोर्ट
गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली गई गौरी पुत्र भगवान गणेश की विसर्जन शोभायात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शोभायात्रा में शामिल
बहेड़ी । (13 सितम्बर)शुक्रवार को झमाझम बारिश के बीच गौरी पुत्र भगवान गणेश की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शौभायात्रा नगर के मुख्य नैनीताल रोड स्थित मंदिर भोले बाबा की मढ़ी से आरंभ होकर माथुर रोड तिराह, मीना बाजार के सामने, नगरपालिका गेट, तहसील गेट, गुरूद्वारा गेट के सामने से गुजर कर ट्रक यूनियन रोड बाईपास रोड, मंडी रोड से होती हुई गांव नारायण नगला के समीप बह रही किच्छा नदी पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व उत्साह के साथ गणेश प्रतिमा को जल में प्रवाहित कर दिया ।
शोभायात्रा में शामिल लोग डीजे पर बज रहे भजनों पर झूमते हुए एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दे रहे थे। शोभायात्रा में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने को बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में महंत बृजेश गिरी महाराज,बाबा गब्बर के अलावा हर्षित महाजन उर्फ हैप्पी एडवोकेट, ज्ञान सिंह गंगवार एडवोकेट, मास्टर अमन श्रीवास्तवा,भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, भाजपा नेता राहुल गुप्ता, अरुण गंगवार,सुरेंद्र तोमर,शक्ति गुप्ता हनी सक्सेना,हर्षित सैनी,विजय ठाकुर,शरद कुमार,अंशुल मित्तल,राकेश मराठा, विशाल सक्सेना, मनोज बजरंगी, विट्टू पिपलानी, सभासद तरूण कालरा, ठाकुर महावीर सिंह, सचिन अग्रवाल,अंकुर कश्यप,अरूण पाल,आयुष सैनी,भारत सैनी, मोहित गंगवार सहित सैकड़ों अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। भारी बारिश के चलते डेम से छोड़े गए पानी के चलते नदी का जलस्तर बढ़ा गया जिसकारण गणेश प्रतिमा विसर्जन को घाट तक जाने के लिए पुलिस ने सिर्फ मूर्तियों के साथ पांच श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space