बहेड़ी – रावण दहन आज, मेला कमेटी की ओर से तैयारी पूरी
कृपया इस न्यूज को शेयर करें
|
पत्रकार -आर,के,सक्सेना की रिपोर्ट
रावण दहन आज, मेला कमेटी की ओर से तैयारी पूरी
बहेड़ी । नौ दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्र की धूम के बाद असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहर शनिवार को बहेड़ी रामलीला मैदान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। त्यौहार को लेकर बहेड़ी मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि सारी तैयारियां शुक्रवार को देर शाम तक पूरी कर ली गई है। कारीगरों द्वारा रावण के पुतले को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। बता दे की दशहरा को दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। दसवीं के दिन त्यौहार की समाप्ति होती है इस दिन को विजयदशमी कहते हैं बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण का पुतला इस दिन समूचे देश में जलाया जाता है माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने राक्षस राज रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था और सारा समाज भय मुक्त हुआ था। बताया जाता है कि रावण को मारने से पूर्व श्रीराम ने मां दुर्गा की आराधना की थी। मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजयी भव का वरदान दिया था। इस लिए समूचे देश में रावण दहन आज भी बहुत धूमधाम से किया जाता है।
दशहरा पर्व पर पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल, भाजपा नेता अजय जायसवाल बाबी, अतुल गर्ग, आलोक कुमार गर्ग, विवेक गर्ग, मास्टर केहरी सिंह, भाजपा नेता राहुल गुप्ता, प्रकाश गंगवार,गौरव मित्तल, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, भाजपा नेता स्वाति कुमार, निशित गंगवार, मास्टर नरेश शर्मा, सूर्य प्रकाश गंगवार, मुदित गर्ग, पूर्व न० प० चेयरमैन अंजुम रशीद, नसीम अहमद, कांग्रेसी नेता सलीम अख्तर, चिन्ता मणि राठौर, डाक्टर प्रमोद शर्मा, सभासद तरूण कालरा, मास्टर अमन श्रीवास्तवा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने नगर व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।
खबर व विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space