बहेड़ी – स्वा,एन,एल, गंगवार की स्मृति में मिशन एकेडमी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
स्वा,एन,एल, गंगवार की स्मृति में मिशन एकेडमी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
बहेड़ी। नगर की सीमा से सटे गांव मंडनपुर स्थित मिशन एकेडमी इण्टर कालेज की बड़ी ब्रांच में आयोजित स्व.एन,एल, गंगवार की स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जायसवाल ने मसाल जलाकर तथा हरी झंडी दिखाकर खेलकूद का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों द्वारा कब्बड्डी, बैडमिंटन,वालीवाल, खो-खो,100 मीटर और 200 मीटर आदि खेल आयोजित किए गए।
इन खेलकूद में विजयी रहे स्कूली बच्चों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जायसवाल ने पुरूस्कार देकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद का सीधा संबंध है। खेलकूद से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ बच्चों का ही मन शिक्षा में लगता है। खेल के माध्यम से अच्छे संस्थानों में प्रवेश और नौकरी भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान देना चाहिए। जंकफूड नहीं खाना चाहिए। अच्छा और स्वास्थ्य वर्धक भोजन व नियमित व्यायाम ही हमें चुस्त रखता है इसलिए विद्यालय में एक पीरियड गेम्स का अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इस अवसर पर शेखर गंगवार, श्रीमती आदेश गंगवार,एम,एस, गंगवार, प्रताप सर,अमन श्रीवास्तवा, राजीव गंगवार,मेघा चौधरी, मुस्कान, हरपाल सिंह,ओपीएस सर, अमित सर सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space