बहेड़ी – ढोरा नहर में उतराता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर, के, सक्सेना
ढोरा नहर में उतराता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
बहेड़ी । क्षेत्र में काफी समय से अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला अनवरत जारी है। आज बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव मितिडाडी के पास से वह रही नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोपहर के बाद शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में हलचल मच गई। ग्रामीणों ने नहर में शव देखा तो गांव के जिम्मेदारों के द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर कोतवाल संजय तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कराने के लिए उसे पानी से बाहर निकलवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास गांवों कै लोग शव को देखने के लिए मौके पर जुट गए। कुछ देर बाद बरेली से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भिजवा दिया है। वहीं, पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सुराग नहीं मिला है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की होगी। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि पहचान के लिए मृतक की तस्वीर को जिले के विभिन्न थानों में सर्कुलेट किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता,लेकिन स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space