बहेड़ी – गांव जगनडाडी में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के, सक्सेना
गांव जगनडाडी में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती
बहेड़ी। तहसील क्षेत्र के गांव जागनडाडी के अम्बेडकर पार्क में संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई । जिसकी अध्यक्षत दीपचंद बौद्ध ने की,उन्होंने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी मध्यकाल में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे। इन्हें संत शिरोमणि संत गुरु की उपाधि दी गई है। इन्होंने रविदासीया, पंथ की स्थापना की थी। इन्होंने जात पात का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोगों ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के मंडल एवं कैडर प्रभारी रामदास कश्यप ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा वह हमेसा सादा जीवन उच्च विचार के संत थे। उनका जूतों का कारोबार था फिर भी अपने मन में सदा मानव समाज को जागृत करने का काम किया। कैडर प्रभारी मास्टर केहरी सिंह ने कहा कि बाबा साहब एवं मान्यवर काशीराम जी के अथक प्रयासों एवं प्रेरणाओं को हम दलितों शोषितों गरीबों वंचितों को जीने का अधिकार दिलाए जाने की बात कही। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंद्रजीत गौतम,विधानसभा उपाध्यक्ष अब्दुल बारी अंसारी,प्रभारी रामचंद्र कश्यप,विजयपाल,ज्ञान प्रकाश,संजीव गौतम, सुनील कुमार सागर, अरविंद कुमार सागर, सत्येंद्र कुमार,दीपक कुमार सागर,अरविंद कुमार सागर,आदर्श विशाल गौतम,अनिकेत, रामगोपाल,सौरभ कुमार सागर,आकाश कुमार सागर,अरुण कुमार सागर, वीरू,लालता प्रसाद,सत्येंद्र कुमार,अनिल कुमार सागर,हरीश कुमार सागर, विनोद सागर,जितेंद्र सागर,राजवीर,पवन कुमार,संजीव कुमार सागर,महेश कुमार सागर, कंचन कुमारी,भीम कुमारी,भानुमति,हरीश कुमार,मंजूर अहमद अंसारी,आदि लोग ने कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष लाल सिंह गौतम ने किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
