बहेड़ी-हरिद्वार से चल लेकर लौटे कांवरियों का सीमा बॉर्डर पर कोतवाल ने किया स्वागत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बहेड़ी-हरिद्वार से चल लेकर लौटे कांवरियों का सीमा बॉर्डर पर कोतवाल ने किया स्वागत
पत्रकार -आर,के,सक्सेना
बहेड़ी। सावन के पवित्र महीने में भोलेनाथ का जलाअभिषेक करने को नगर से बीती 24 जुलाई को महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान में करीब 65 कांवरियों का जत्था समिति के अध्यक्ष व महंत शक्ति गुप्ता के नेतृत्व में हरिद्वार से जल लेने को रवाना हुआ था। कांवरियों के जत्थे को नगर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ और भजन कीर्तन कर नगर की सीमा तक विदा किया था। 3 अगस्त को कांवरियों का जत्था हरिद्वार से जल लेकर बोल बम बोल बम का जाप करते हुए बहेड़ी नगर में प्रवेश कर गया। कांवरियों के नगर में प्रवेश करने के दौरान नगर वासियों के अलावा कोतवाल संजय तोमर ने भी बड़ी गर्म जोशी के साथ सभी का स्वागत किया। यहां बता दे कि कांवरियों का जत्था नगर के एक बैंकट हॉल में रात विश्राम करेगा और 4 अगस्त दिन सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ और नगर भ्रमण के बाद सभी मोहल्ला कानून गोयान के 84 घंटा मंदिर में स्थापित भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों का स्वागत करने वालों में मनोज बजरंगी,अजीत कनौजिया,
धर्मेंद्र रस्तोगी,शिव रस्तोगी,अंकित रस्तोगी मुकेश पाल आदि लोग शामिल हुए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
