चेहल्लुम पर्व पर नगर में निकाला गया ताजियों का जुलूस,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पत्रकार -आर,के,सक्सेना
अमृत समाचार -बहेड़ी । गुरुवार को साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक मोहर्रम का चालिसवां दिन यानि चेहल्लुम का पर्व बड़े ही हकीकत के साथ
नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया। बुधवार रात से हो रही बारिश के कारण दोपहर बाद ताजियेदार अपने-अपने क्षेत्र के ताजियों का जुलूस या हुसैन-या हुसैन की सदाओं के साथ और परंपरागत मार्ग से लेकर नगर के नैनीताल मुख्य मार्ग पहुंचे, यहां पर मेले का भी आयोजन भी किया गया।
इस दौरान हलवा पराठा,चाट पकौड़ी,बच्चों के खिलौने आदि की दुकानें सड़क के किनारे लगाई गई थी। चेल्लम के ताजिए को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मेला देखने को पहुंचे जहां उन्होंने ताजियों के पास जाकर न्याज चढ़ाई और मुल्क में शांति और क्षेत्र की तरक्की के लिए दुआएं की, जिसके बाद उन्होंने मेले मे लगी दुकानों से बच्चों के लिए खिलौने हलवा पराठा खरीदा और चार्ट पकोड़ी खाकर भरपूर आनंद लिया। ताजियों का जुलूस देर शाम अपने-अपने क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए।
इस दौरान नगर व आसपास क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने मेले में आए लोगों के लिए पानी आदि चीजों की व्यवस्था की। ताजियों और मेले की
सुरक्षा व्यवस्था के लिए मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
