पीएम आवास की चाबी पाकर गरीबों के चेहरे पर आईं मुस्कान
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पीएम आवास की चाबी पालिकाध्यक्ष के हाथों से पाकर गरीबों के चेहरे पर आईं मुस्कान
बहेड़ी। विकसित भारत संकल्प के तहत प्रधानमंत्री आवास पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। 27 पात्र गरीबों को आवासों की चाबियां सौंपी गई। इसके अलावा आवासों के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया। शुक्रवार को कस्बे में एक कार्यक्रम के माध्यम से नगर में पात्र लोगों को पीएम आवास योजना से मिले आवासों की चाबियां दीं गईं। नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी गई। इस दौरान अपने खुद के आशियाने की चाबी मिलने की खुशी लाभार्थियों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने नगर क्षेत्र की मजबूती और उनके विकास के लिए संकल्पित प्रदेश व राज्य सरकार की योजनाएं के बारे में बताते हुए कहा कि जनता का विश्वास तभी बना रहेगा, जब हम जनता के अनुरूप कार्य करेंगे। नगर का विकास मेरा प्रथम लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में विकास की एक नई परिभाषा लिखी जाएगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पति अजय जायसवाल बाबी, नगरपालिका ईओ, वीरेन्द्र प्रताप सिंह,नरेश शर्मा, सूर्य प्रकाश गंगवार, डाक्टर सुमन कुमार,गौरब जायसवाल,जेई जितेन्द्र गंगवार, के अलावा सभासद गण मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space