बहेड़ी-मुड़िया टोल प्लाजा को बंद कराने के संबंध में स्वामी डा0 देव हंस महाराज ने तहसील दिवस में अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता -आर,के,सक्सेना
मुड़िया टोल प्लाजा को बंद कराने के संबंध में स्वामी डा0 देव हंस महाराज ने तहसील दिवस में अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बहेड़ी। (17 अगस्त )महीने के हर तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आज तहसील मुख्यालय के सभागार में एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने पहूंचकर अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इस दौरान अलग-अलग विभागों से संबंधित कुल 37 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से पांच शिकायतों का अधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।उधर, बहेड़ी किच्छा मार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा को बंद कराने के संबंध में स्वामी डा0 देव हंस महाराज ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील दिवस अधिकारी एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश राज राजमार्ग प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से पी०एन०सी० द्वारा हाईवे 37 पर अवैध मुडिया टोल प्लाजा पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और यह अवैध टोल प्जाजा खुलेआम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर इसपर जल्द कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो कभी भी किसानों द्वारा उग्र आंदोलन हो सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद बरेली जिला अधिकारी के द्वारा टीम गठित करके इसकी जांच कराई गई तो पाया गया कि मुडिया एडीश्नल टोल प्लाजा पूर्ण रूप से अवैध पाया गया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी 3000 वोटों से हम विधानसभा हार चुके है और अभी हाल ही में हुए लोकसभा में भी बहेड़ी विधानसभा-118. 2300 वोटों से हारे है। अगर सुनवाई नहीं हुई और यही हाल रहा तो हम 2027 में फिर से विधानसभा नहीं जीत पाऐंगें। इस दौरान राजकमल, सीताराम,ढाकन लाल गंगवार,अतर सिंह राठौर, गुरविंदर सिंह, कपिल सिन्हा, ओमप्रकाश, ओमकार गंगवार सहित तमाम अन्य लोग शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
